जयपुर. दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जारी हैं। बैठक में सचिन पायलट समेत राजस्थान के 30 नेता मौजूद हैं। वहीं सीएम अशोक गहलोत वीसी के जरिए बैठक से जुड़े हैं। बैठक को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद बाबा बालकनाथ योगी ने कहा कि गांधी परिवार को गहलोत ने पूरी तरह से कैप्चर कर रखा हैं। बैठक के बाद भी सचिन पायलट के हाथ कुछ नहीं लगने वाला हैं। वो कांग्रेस में अपना समय पास कर ले, वहीं बहुत हैं। बाबा बालकनाथ ने कहा कि अंदरखाने गांधी परिवार गहलोत के अधीन हैं। गहलोत ने पूरे गांधी परिवार को कैप्चर कर रखा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी बैठकें कर लें। अब राजस्थान में कांग्रेस का अंत हो गया हैं। यह अंत आने वाले समय में सबको नज़र आ जाएगा। सांसद ने कहा कि जब कांग्रेस गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहती थी। तब गहलोत ने कहा कि जैसा गांधी परिवार कहेगा, वैसा वो करेंगे। गहलोत वैसे तो गांधी परिवार की सौंगध खाते हैं। लेकिन, बाहर आकर दो दिन बाद उन्होंने क्या किया।
गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा मार दिया। सभी विधायकों को कैप्चर कर लिया और अपने वादे से पलट गए। सांसद ने 25 सितम्बर 2022 की घटना का जिक्र किए बिना कहा कि गहलोत ने विधायकों के इस्तीफे करवाकर गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया था।
सांसद बाबा बालकनाथ योगी ने कहा कि गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को भी कैप्चर कर रखा हैं। उन्होंने विधायकों को मीठी गोली दे रखी हैं। कई विधायकों को अवैध रूप से खाने अलॉट कर रखी हैं। वहीं कई विधायकों को विधानसभा का ठेका दे रखा हैं। गहलोत ने विधायकों से कह रखा हैं। लूटो-खाओ, लेकिन मेरे पक्ष में रहो।

LEAVE A REPLY