कोटा. नर्सिंग का कोर्स कर रहीं 2 छात्राओं को ट्रॉला ने चपेट में ले लिया। एक छात्रा उछलकर दूर जा गिरी। दूसरी छात्रा ट्रॉला के अगले हिस्से में फंस गई। ड्राइवर उसे 200 मीटर तक घसीटता ले गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाकर ट्रॉला को रुकवाया। दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मामला कोटा के नयापुरा इलाके का है। नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि अंजलि आहूजा (20) और मोनिका साहू (20) कोटा शहर के विज्ञान नगर की रहने वाली हैं। दोनों एमबीएस हॉस्पिटल के अधीन नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट हैं। एएनएम कर रही हैं। सुबह दोनों स्कूटी पर एक साथ कॉलेज के लिए निकली थीं। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे जेडीबी कॉलेज के पास मोड़ पीछे से आ रहे ट्रॉले ने स्कूटी को टक्कर मार दी। मोनिका नीचे गिर गई। अंजलि स्कूटी समेत ट्रॉले के अगले पहिए में फंस गई। कॉलेज से एक किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है। अंजली के चाचा महेश आहूजा ने बताया आसपास के लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। स्कूटी सवार छात्रा ट्रॉला के आगे फंस गई थी। नशे के कारण ड्राइवर को इसका एहसास ही नहीं हुआ। उसने गाड़ी की स्पीड को और बढ़ा दिया था। उसे होश ही नहीं था कि आगे के पहिए में कोई फंसा है। राहगीरों ने इशारा करते हुए ट्रॉले को रुकवाया और अंजलि को टायर से बाहर निकाला। दोनों लड़कियों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। ट्रॉले को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
महेश आहूजा ने बताया कि गनीमत रही कि लोगों की वजह से इनकी जान बच गई। अभी दोनों की हालत गंभीर है। अंजलि के चेहरे पर चोटें आई हैं। इसके अलावा उसके हाथ-पैरों में फ्रैक्चर है। मोनिका के पैर व रीढ़ की हड्‌डी में फ्रैक्चर है।

LEAVE A REPLY