– जनप्रहरी एक्सप्रेस
केकड़ी. 22 साल के युवक ने 80 साल के बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हमला कर गर्दन काट दी। हत्या के बाद युवक मोहल्ले के मंदिर पर चढ़ गया और धमकी देने लगा कि अभी तो चार-पांच को और मारूंगा। मामला अजमेर जिले के केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के भैरू गेट मोहल्ले में शनिवार सुबह 7 बजे का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। ए.एस.आई राम सिंह मीणा ने बताया कि हरलाल रैगर सुबह 7 बजे भैरू गेट मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर में दर्शन करने गया था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला रामावतार रैगर मंदिर के पास कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। तभी रामावतार ने एक के बाद एक हरलाल की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं आरोपी युवक रामदेव मंदिर की छत पर जाकर खड़ा हो गया और धमकाने लगा। इस दौरान लोगों को ललकारते हुए कहा कि और कोई भी हो तो सामने आओ। जेब से पर्ची निकालकार दिखाते हुए कहा कि अभी तो एक को मारा है, चार-पांच को और मारूंगा। सिटी थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी को मौके से पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार रामावतार पिछले कई सालों से रंजिश पाले हुए था। पहले भी युवक ने कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी युवक के पिता की कई साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। तब से ही युवक बुजुर्ग के परिवार के खिलाफ अपने पिता को मारने का आरोप लगाकर रंजिश मन में पाले हुए था।

LEAVE A REPLY