जोधपुर। शहर के निकट सुरपुरा बांध की डिग्गी में नहाने के लिए तीन छात्र बुधवार सुबह स्कूल ना जाकर वहां पहुंच गए। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर जिला कलेक्टर, डीसीपी पूर्व भी वहां पहुंचे। देर शाम तक तीनों छात्रों के शव पानी से बाहर निकाले जा सकें। शवों को पुलिस ने एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है। एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि सुरपुरा बांध की डिग्गी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। इस पर मंडोर पुलिस थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक आदि वहां पहुंचे। मौका स्थल पर दो साइकिलें मिलीं, साथ ही बांध के किनारें जूते, चप्पल, जुराबों के साथ उनके स्कूली बैग पड़े थे। मगर बच्चे नजर नहीं आए। इस पर गोताखोरों को सूचना देकर बुलाया गया। शाम तक सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और मालवीय बंधुओं की टीमों ने मिलकर तीनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला। एसीपी कविया ने बताया कि मृतकों की पहचान कुसुम विहार गणेश होटल के पास महामंदिर निवासी 18 साल के जयसिंह पुत्र मुरलीधर माली, रामेश्वरनगर गुजराबास 16 साल के स्वरूपसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह एवं माता का थान स्थित राव वाला बेरा मगरापूंजला निवासी गौतम पुत्र लक्षमण माली के रूप में की गई। पुलिस निरीक्षक ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि तीनों छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। यह लोग महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम चैनपुरा में अध्ययनरत थे। बाद में सूचना पर बच्चों के परिजन भी वहां पहुंच गए। बच्चों के पानी में डूबने की सूचना पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन आदि वहां पहुंचे। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश के बाद शवों को एमजीएच की मोर्चरी पर भिजवया। अग्रिम कार्रवाई गुरुवार को की जाएगी।

LEAVE A REPLY