जयपुर। राज्य सरकार ने मेजर जनरल आलोक राज को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नए अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार ने बुधवार देर रात नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किये। कर्मचारी चयन बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के पद से इस्तीफा देने के बाद मेजर जनरल आलोक राज की नियुक्ति की गई है। जयपुर के बनीपार्क निवासी आलोक राज भारतीय सेना में सैंतीस वर्ष से अधिक समय तक सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें जून, 1983 में सिख लाइट इन्फैंट्री की पहली बटालियन में कमीशन मिला था। वह संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में अंगोला में विदेशी मिशन के साथ भी काम कर चुके हैं। नियुक्ति की घोषणा के बाद अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षा का आयोजन करना रहेगी। इसके लिए वे सबसे पहले बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात कर प्रक्रिया समझेंगे, ताकि युवाओं की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें। आलोक राज का कार्यकाल तीन साल तक का रहेगा। उल्लेखनीय है कि पेपर लीक और भर्तियों में लेटलतीफी के चलते बोर्ड के कामकाज को लेकर विरोध किया जा रहा था। कर्मचारी चयन बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहा था। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे।

LEAVE A REPLY