जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को जयपुर जिले के दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ रथ में सवार होकर उपस्थित जनता का अभिवादन किया। परिवर्तन संकल्प महासभा के स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ऐतिहासिक निर्णय सदैव ऐतिहासिक व्यक्ति ही ले सकता है, ऐसे ऐतिहासिक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीरों की धरती राजस्थान में स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का शिलान्यास किया और लोकार्पण भी किया। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नव संसद में प्रवेश के साथ पहला बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर उसे दोनों सदनों में पारित करवा ऐतिहासिक कार्य किया है। इस कार्य के लिए देश की आधी आबादी यानी मातृशक्ति प्रधानमंत्री का अभिनंदन करती है। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन देकर, जन धन में खाते खुलवा कर, सीआईएसएफ में महिलाओं की भागेदारी करवा कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन जैसी योजनाओं से मातृशक्ति का मान बढ़ाया है। चंद्रयान 3 की चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंडिंग विश्व का कोई देश नहीं कर पाया, यह असंभव कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कर दिखाया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को जी20 की अध्यक्षता करने का सम्मान मिला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा का समारोह कार्यक्रम है। परिवर्तन यात्रा के यह अश्वमेध यज्ञ के अश्व समान रथ 200 विधानसभाओं की विजय यात्रा करके जयपुर की धरा पर आए हैं। प्रदेश कांग्रेस सरकार मिशन 2030 के लिए जनता से सुझाव मांग रही है, जनता का सुझाव है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप घर बैठ जाइए। राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में दे दीजिए। प्रदेश अग्रिम राज्यों की श्रेणी में पहुंच जाएगा। यहां के युवा, किसान, महिला के चेहरे पर मुस्कान होगी और चहुं ओर विकास होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो सनातन का विरोध करते हैं, उनको दिसंबर में वोट की पेटी में दफन करके हमेशा के लिए घर बैठा दें। परिवर्तन रथ यात्रा में 20 दिन अपना घर, खाना पीना, सुख चैन छोड़ दिन रात परिश्रम करने वाले भाजपा परिवार के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का अपना समय का दान देने के लिए आभार प्रकट करता हूं।
– नाकारा-निकम्मी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने तक न रुकेंगे, न थमेंगे, न थकेंगे और न झुकेंगे: शेखावत
जयपुर। दादिया ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला। शेखावत ने कहा कि यह अब सरकार नहीं, मात्र सर्कस जैसी रह गई है और यह सर्कस वाली पार्टी आज देश के सनातन धर्म पर प्रहार करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की किसान, महिला, गरीब, युवा, ओबीसी, दलित, जनजाति के विरोध में काम करने वाली और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। जब तक हम इस नकारा और निकम्मी सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक दें, तब तक न रुकेंगे, न थमेंगे, न थकेंगे, न झुकेंगे। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने उद्बोधन की शुरुआत भारत माता जय, वीर तेजाजी महाराज की जय और रामसा पीर की जय से की। शेखावत ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से कांग्रेस सरकार को यह समझ आने लगा है कि अब सरकार जाने वाली है। सरकार को बदलने का जनता ने मानस बना लिया है। अब इस सरकार ने अपने आप को बचाने के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपनाने शुरू किए हैं। अनेक तरह की थोथी घोषणाएं करना प्रारंभ की हैं। उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर घोषणाएं कीं, लेकिन किसान बिजली न मिलने के कारण अपनी फसल को जलते हुए देखकर खून के आंसू रोने के लिए मजबूर हुआ है। इन्होंने 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने का वादा किया, लेकिन जबसे यह वादा किया, तब से गांव-ढणियों से बिजली गायब हो गई। 10-10 घंटे की बिजली अघोषित कटौती चल रही है। शेखावत ने कहा कि इन्होंने वादा किया कि हम 500 रुपए का सिलेंडर देंगे। मोदी जी ने 200 रुपए कम कर उस सिलेंडर की कीमत 900 रुपए से घटाकर 700 रुपए कर दी, लेकिन अभी तक गहलोत सरकार 500 रुपए का सिलेंडर नहीं दे पाई है। अन्नपूर्णा किट योजना का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि इन्होंने अन्नपूर्णा किट देने का वादा किया। 270 रुपए का किट 370 रुपए में खरीदा। इसमें 1000 करोड़ का घोटाला किया। फिर भी मिर्ची, धनिया, हल्दी और नमक मिलावटी दिया। सरकार के मुखिया का फोटो लगाकर आपके बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। महज चंद चांदी के टुकड़े अपनी जेब में डालने, अपने घर भरने या अपने आकाओं को खुश करने और ऊपर गांधी परिवार का पेट भरने के लिए हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का पाप किया। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह एक बार फिर झूठे वादों का पुराना हथकंडा अपनाने के लिए तैयार हुए हैं। इसलिए हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक इस संदेश को पहुंचाने की आवश्यकता है कि इस भ्रष्ट सरकार को राजस्थान से विदा कर दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, कभी कोई विधायक सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ रहा है, कभी कोई मंत्री सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ रहा है, कभी कोई सरकार का मंत्री पद का दर्जा प्राप्त व्यक्ति धरने पर बैठ रहा है। यह अब सरकार नहीं, मात्र सर्कस जैसी रह गई है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत के बदलते परिदृश्य, भारत की बढ़ती ताकत, भारत की बढ़ती हैसियत, भारत की बढ़ती क्षमता, भारत की बढ़ती संपन्नता से पीड़ित होकर भारत विरोधी ताकतें एकत्रित हुई हैं। इन्होंने एक संगठन बनाया है। वह घमंडिया संगठन देश में सनातन को समाप्त करने का स्वप्न देख रहा है। सनातन को हराने वाले और समाप्त करने का सपना देखने वालों के सपनों को तोड़कर देश में सनातन को पुष्ट करने वाली सरकार बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को केवल साधारण चुनाव न मानते हुए, हम सब लोग पूरी ताकत के साथ में इन सनातन विरोधी ताकतों, भारत विरोधी ताकतों को एक स्पष्ट संदेश देने के लिए इस चुनाव का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY