जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोने की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 12 किलों 467 ग्राम सोना एवं 02 लग्जरी वाहन को जब्त किया। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि यह सोना दुबई से लाया गया था। साथ ही जब्त किए गए सोनो की बाजार कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोने की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीशान अली (33) निवासी मुक्ता नगर प्रसाद कॉलोनी जिला बीकानेर,नन्दलाल (25) निवासी बराडा, जिला सीकर,सोहन सिंह भाटी (29)निवासी मुक्ता प्रसाद जिला बीकानेर,इरफान खान (32) निवासी कोतवाली सीकर जिला सीकर,मोहम्मद अयूब (48)निवासी सदर सीकर जिला सीकर और खलील खान(32)निवासी कोतवाली सीकर जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 12 किलो 467 ग्राम सोना एवं 02 लग्जरी वाहन जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार नन्द लाल एवं मोहम्मद अयूब सोने की तस्करी का काम करते है। गिरफ्तार नन्दलाल दुबई से यह सोने को छुपा कर जयपुर लाया था। वहीं अन्य आरोपित जीशान अली व सोहन सिंह उसे लेने के लिए एयरपोर्ट आये थे। इधर गिरफ्तार मोहम्मद अयूब खान से पूछताछ में सामने आया कि वह शारजाह दुबई से इस सोने को छुपा कर लाया था और खलील खान व इरफान उसे लेने के लिए एयरपोर्ट आये थे। गिरफ्तार आरोपियों से सोने की तस्करी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY