virat ajinkya partnership

बेंगलुरु। आस्टे्रलिया के खिलाफ भारत ने अपने दूसरे टेस्ट मैच का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए। मैच के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 79 रन बनाकर टीम को 126 रन की बढ़त दिलाई। जिससे इस मैच में भारत की उम्मीदों को बल मिला। यद्दपि शुरुआत में पुजारा का आत्मविश्वास डिगा नजर आया। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो उनके फुटवर्क में सुधार देखने को मिला। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 276 रन बना पाई। भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 63 रन देकर 6 विकेट लिए। भारत ने दूसरी पारी में पूजारा के साथ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51) ने मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। पुजारा और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40 रन) के बीच 5वें विकेट के लिए नाबाद 93 रन की निर्णायक साझेदारी की। सीरीज में पहली बार हुआ कि भारत ने पूरा एक सत्र बिना विकेट गंवाए निकाला। रहाणे ने भी दबाव में अपने करियर की सबसे अहम पारी खेली, उन्होंने अच्छी तकनीक और बेहतरीन जज्बे का नमूना पेश किया. ये दोनों जब क्रीज पर आए तब भारत ने 120 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड (57/3) ने शानदार गेंदबाजी की। हेजलवुड ने अभिनव मुकुंद (16) और रविंद्र जडेजा (02) को आउट किया। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर विफल हुए। कोहली एक विवादास्पद फैसले में 25 गेंद में 15 रन पर आउट हो गए।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY