जयपुर। आयकर विभाग ने पॉलीमर कारोबारी विशाल बंसल ग्रुप और उससे जुड़े सहयोगियों के दस ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। कारोबारी के ठिकानों पर आयकर अन्वेषण शाखा के अधिकारी जांच कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर काली कमाई और टैक्स चोरी उजागर होने की आशंका जताई जा रही है। आयकर सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से पॉलीमर कारोबारी समूह के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके योजनाबद्ध तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई जयपुर के वीकेआई, सिंधी कैंप, जवाहर नगर, सी स्कीम, बनीपार्क, सांगानेर, चित्रकूट, वैशाली और दूदू में स्थित कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ हुई है। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आयकर विभाग की जांच में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है। इस कार्रवाई में सौ से अधिक से अधिक कर्मी आयकर छापेमारी में शामिल हैं। कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं। कारोबारी समूह और इससे जुड़े सहयोगी आयकर विभाग के निशाने पर हैं। कारोबारी समूह के आईटी रेड की कार्रवाई हुई है, वह पॉलिमर इंडस्ट्री के व्यवसाय के साथ ही ट्रेडिंग के क्षेत्र में भी शामिल है। फिलहाल इस ताज़ा कार्रवाई के बारे में अधिकारियों ने जानकारियां साझा नहीं कीं हैं। लिहाज़ा पूरी जांच पड़ताल और तमाम तरह के दस्तावेज़ों की छानबीन के बाद ही इनकम टैक्स चोरी से जुड़ा कोई अपडेट स्पष्ट हो पाएगा।

LEAVE A REPLY