जयपुर. विधानसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही अब चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है। जयपुर समेत प्रदेश के तमाम जिलों में पुलिस और अन्य एजेंसियां गैर कानूनी तरीके से पैसे, मादक पदार्थ या अन्य सामग्री जिसका उपयोग चुनाव में प्रलोभन के लिए होता हो उसे पकड़ने और जब्त करने की कार्यवाही कर रही है। जयपुर जिला निर्वाचन शाखा ने भी इसके लिए 19 जिले की विधानसभा में 3-3 टीमें उतारी है। ये टीम संदिग्ध लोगों को पकड़ने में जुट गई है। 50 हजार रुपए से ज्यादा नकदी लेकर चलने वाला अगर कोई व्यक्ति पकड़ में आ रहा है तो ये टीम उससे पैसों का स्त्रोत पूछ रही है। उसे वे किस मद में खर्च करने जा रहे हैं और किसे दे रहे है ये भी पूछ रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हमने जिले के हर विधानसभा एरिया में में तीन-तीन फ्लाइंग राउंड द क्लॉक उतारी है। ये टीमें 30 अक्टूबर को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में विशेष निगरानी करना चालू कर देगी। उन्होंने बताया कि इन फ्लाइंग को हर संदिग्ध व्यक्ति और गाड़ी की जांच के अधिकारी दिए गए है। इसलिए सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि चुनाव अवधि में 50 हजार रुपए से अधिक नकद राशि लेकर यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर नकद राशि के संबंध में सम्पूर्ण दस्तावेज जैसे बैंक स्टेटमेंट, नकद प्राप्ति का स्त्रोत और राशि के व्यय का प्रयोजन आदि के संबंध में सबूत, दस्तावेज साथ में रखें, ताकि जांच के दौरान एजेंसियों को बताया जा सके। आने वाले समय में दीपावली और शादी समारोह का सीजन है। ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम समेत तमाम महंगी वस्तुएं खरीदने जाते हैं। ऐसे में लोगों को अब इस नियम का विशेष ध्यान रखना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बिना बिल के किसी भी प्रकार की कीमती धातु, रत्न, आभूषण या अन्य किसी प्रकार की सामग्री आदि का परिवहन भी न करें। अगर कोई बिना बिल के ऐसी वस्तुओं के साथ पकड़ा गया तो उसके लिए भी मुश्किलें बढ़ सकती है।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- चुनाव आयोग
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- शासन-प्रशासन