– हिट एंड रन संशोधन एक्ट वापस लेने की मांग को लेकर ऑटो ड्राइवर यूनियन की ओर से जयपुर शहर में चक्का जाम किया
जयपुर. राजस्थान में भी हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद बसों और ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई। बुधवार सुबह से प्रदेश की प्रमुख मंडियों में ट्रकों का पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं, पेट्रोल पंपों पर भी ऑयल की सप्लाई मंगलवार देर रात से स्टार्ट हो गई है। अलग-अलग एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है बुधवार शाम तक सब्जियों व अन्य सामान की सप्लाई पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी। वहीं, जयपुर की सबसे सब्जी मंडी मुहाना में दो दिन से बढ़े सब्जियों के रेट अब सामान्य होने का दावा किया जा रहा है। राजस्थान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि सरकार की ओर से हुई सकारात्मक बातचीत के बाद एसोसिएशन ने आधिकारिक रूप से हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है। वहीं, विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (जयपुर) के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल में भाग ले रहे सभी ड्राइवर्स अपने काम पर वापिस लौट आए हैं। हालांकि, जयपुर सहित कई शहरों में टैक्सी-ऑटो यूनियन ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक हिट एंड रन संशोधन एक्ट वापस नहीं होगा स्ट्राइक जारी रहेगी। ट्रक यूनियन और सरकार की के बीच हुई वार्ता के बाद हड़ताल कर रहे ड्राइवर वापस अपने काम पर लौट आए हैं, जिससे जयपुर के फल सब्जी मंडी मुहाना में स्थितियां सामान्य हो गई हैं। मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया- सरकार से मिले आश्वासन के बाद ड्राइवर ने काम करना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह से भी सब्जियों की खरीदारी सामान्य हो गई है। जयपुर शहर के पेट्रोल पंप पर भी देर रात से ऑयल टैंकर आने शुरू हो गए हैं। जिससे पेट्रोल और डीजल की कमी जल्द पूरी होने की उम्मीद है। फिलहाल कहीं जयपुर सहित सभी शहरों में स्थिति सामान्य है। बुधवार को ऑटो, मैजिक ड्राइवर और मिनी बस की हड़ताल को वापस ले लिया गया। जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से यात्री सामान्य तरीके से अपनी-अपने जगह के लिए यात्राएं कर रहे हैं। बांसवाड़ा में हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी ट्रांसपोर्टेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं। रोडवेज के जो 10 शेड्यूल कल बंद कर दिए थे वो सभी आज सुचारु हो गए हैं। पूरे 44 शेड्यूल अब संचालित हैं। इधर सब्जी मंडी में भी गुजरात और रतलाम से ट्रकों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। जयपुर में टैक्सी चालकों ने नए कानून के विरोध में किया बुधवार को चक्काजाम किया है। जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सवारी टैक्सियों को रोक कर खाली करवाया गया। ट्रैक्सी चालक संगठनों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिया जाएगा, वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।
ट्रांसपोटर्स की हड़ताल पर सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार शाम को बैठक ली थी। बैठक में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। वहीं पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की उपलब्धता का आकलन करके कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए थे। सीएम ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि प्रदेशभर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-एसपी को जिला स्तर पर और उपखण्ड अधिकारी-डिप्टी एसपी को उपखंड स्तर पर आंदोलनरत ट्रांसपोर्ट संगठनों से वार्ता करने को भी कहा। सीएम ने आंदोलनरत ट्रांसपोर्ट संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर समझाने और नए कानून के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में कदम उठाने के निर्देश दिए थे। देश के नए हिट एंड रन कानून को लेकर राजस्थान में मंगलवार को पूरे दिन विरोध जारी रहा। ड्राइवर्स और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रक और ट्रांसपोर्ट वाहन बंद कर दिए। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा।
– ऑटो ड्राइवर यूनियन ने किया चक्का जाम
हिट एंड रन संशोधन एक्ट वापस लेने की मांग को लेकर ऑटो ड्राइवर यूनियन की ओर से बुधवार को जयपुर शहर में चक्का जाम किया गया। इस दौरान जयपुर शहर में बड़ी चौपड़, मालवीय नगर, चांदपोल, रेलवे स्टेशन के आसपास बड़ी संख्या में ऑटो खड़े नजर आए। जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन के आसपास ऑटो ड्राइवरों ने इस कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की। यदि कोई ऑटो सवारी के साथ इस रोड पर चलता नजर आया तो ऑटो को रुकवा कर सवारियां उतरवा दी गई। इस दौरान सवारी और प्रदर्शन कर रहे ऑटो ड्राइवर में नोकझोंक देखने को मिली। जयपुर महानगर तिपहिया वाहन चालक यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने दावा किया कि रात 12 बजे तक चक्का जाम रखने की घोषणा की गई है। जयपुर में बुधवार को करीब 35 हजार ऑटो रिक्शा कानून के विरोध में चक्का जाम कर रहे हैं। उन्होंने कानून को काले कानून का नाम देते हुए वापस लेने की मांग की।
- अजब गजब
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- विचार
- सीएमओ राजस्थान