-विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम मोदी ने किया लाभार्थियों से संवाद
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की। इसमें पीएम अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअली जुड़े। लाभार्थियों से चर्चा करते हुए पीएम ने कहा दो दिन पहले ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के 50 दिन पूरे हुए हैं। इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है। पीएम ने आगे कहा इस यात्रा का मकसद समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है। ताकि उसे सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। कभी-कभी जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है। छोटे किसानों को मुसीबतों से बाहर निकालने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। कृषि में सहकारिता को बढ़ावा देना हमारी इसी सोच का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर किसान को कम से कम 30 हजार रुपये दिए जा चुके हैं। पहले ऐसी अनेक बहनें थीं, जिनके पास सिलाई, बुनाई, कढ़ाई जैसी कोई न कोई स्किल थी, लेकिन उनके पास अपना काम शुरू करने के लिए कोई साधन नहीं था। मुद्रा योजना ने उन्हें आने सपनें पूरे करने का भरोसा दिया है। आज गांव-गांव में रोजगार और स्वरोजगार के नए मौके बन रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा गरीबों के स्वास्थ्य की जांच हुई है। इसी समय में 1 करोड़ लोगों की TB की बीमारी की भी जांच हुई है। 22 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई है। जबसे ये यात्रा शुरू हुई है, तबसे लगभग 12 लाख नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। कुछ दिन पहले मैं अयोध्या में उज्ज्वला की 10 करोड़वीं लाभार्थी बहन के घर गया था।
– विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति में राजस्थान का चौथा स्थान
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा पर उद्बोधन तथा लाभार्थी संवाद में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में छह जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के 7402 कैम्पों का आयोजन किया जा चुका है। कैम्प में 47 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच, 3.52 लाख किसान क्रेडिट कार्ड व लगभग 24.33 लाख आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जा चुके हैं। साथ ही, पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 2.14 लाख व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में लगभग 1 लाख लोगों को जोड़कर तथा 4.27 लाख से अधिक महिलाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को पुरस्कृत करने सहित कुल 1.6 करोड़ से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है। देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति में राजस्थान का चौथा स्थान है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण के दौरान बगरू विधान सभा क्षेत्र स्थित नगर निगम जयपुर ग्रेटर जगतपुरा जोन ऑफिस में उपस्थित रहे और शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश महामंत्री जगबीर सिंह छाबा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बागड़ी, प्रदेश मंत्री रणजीत सिंह सोडाला, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअली जुडकर संवाद स्थापित किया। इससे लोगों में जोश ओर ऊर्जा का संचार हुआ। केन्द्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को भी मिले इसके लिए मोदी गारंटी वाली गाड़ी पूरे देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच रही है और जनता इस गाड़ी का उत्साह के साथ स्वागत कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में जनहित के जितने काम किए है उतने कांग्रेस ने अपने साठ सालों में भी नहीं किए। मोदी सरकार की योजनाओं से देश लगातार मजबूत हो रहा है। गरीब को पानी, बिजली, मकान, और स्वास्थ्य की गारंटी सहित उज्ज्वला योजना से माताओं बहनों को धूएं से मुक्ति मिली, घर-घर शौचालय बने, जन-धन में बैंक खाते खुले, किसान सम्मान निधि मिली, बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए अनेक योजनाएं, गर्भवती माताओं के लिए योजना, स्वनिधि योजना एवं विश्वकर्मा योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहें है तो राजीविका के माध्यम से बहनों का अत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।
- अजब गजब
- एग्रीकल्चर
- एजुकेशन
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- मस्त खबर
- शासन-प्रशासन
- समाज
- सीएमओ राजस्थान