-7 करोड़ रुपए की मशीन और अन्य सामान जला
जयपुर. एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजिकल वार्ड में आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर चौकीदार सुभाष ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी। इस पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग का विकराल रूप देख कर पुलिस ने सिविल डिफेंस को भी मौके पर बुलाया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एएफओ सुभम शर्मा ने बताया कि सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर घाटगेट कंट्रोल रूम को आग की जानकारी मिली। इस पर दमकल की 1 गाड़ी को मौके पर भेजा गया। आग माइक्रोबायोलॉजिकल वार्ड में लगी थी, जिसमें लाखों रुपए की मशीनें, दस्तावेज और कई उपकरण रखे हुए थे।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस पर दमकल की 2 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। आग का विकराल रूप देख पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुला लिया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक अंदर रखी मशीनें और सामान जल गया। सूचना पर अस्पताल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की एडवांस्ड माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी आग के बाद हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने दौरा कर वहां की स्थिति देखी। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाने और उसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। इस एडवांस लैब में टीबी और कोविड से रिलेटेड एडवांस लेवल की जांच की जाती है। इसके अलावा कोविड की जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच भी इसी लैब में की जाती थी। इसके लिए एडवांस तकनीक की मशीन साल 2021 में स्टेबल की गई थी। इस आग से एडवांस लैब में रखी 7 करोड़ रुपए कीमत की मशीन जलने और उनके खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके अलावा 20 से ज्यादा एसी और फर्नीचर समेत अन्य सामान भी जल गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया सुबह फोन आया कि आग लग गई है और चारों तरफ धुआं-धुआं हो रहा है। इसको देखते हुए बिजली के सभी उपकरण बंद करवा दिए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आई और आग पर काबू कर लिया। आग बुझने के बाद हमने देखा कि हमारा कोल्ड रूम, जहां किट वगैरह रहती है। वहां सबसे ज्यादा डैमेज हुआ है। पास में अलमारियां है, जिसमें फाइलें और स्टूडेंट्स की थीसिस पड़ी थी, वहां ज्यादा नुकसान हुआ है। हम पता कर रहे हैं कि कितनी किट का लॉस हुआ है। कोल्ड रूम में भी स्लैब टूट गया है। इसके साथ ही एसी की लाइनिंग में फॉल्ट हुआ है। बिजली शुरू होने के बाद ही नुकसान का पता चलेगा। अभी हमारे पास जांच के जो सैंपल थे, वो आरयूएचएस अस्पताल भिजवाए गए हैं। पीसीआर और दूसरी मशीनें दूसरी लैब में शिफ्ट करवाकर कोविड की जांच फिर से शुरू करेंगे। इस लैब में स्वाइन फ्लू, कोरोना, बायो फायर डेंगू, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस से संबंधित वायरस की एडवांस जांच होती है। इस लैब में 8 पीसीआर, 1 कोबास, 1 बायोफायर और 1 जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच से संबंधित मशीनें रखी हुई थीं। आग लैब के कोल्ड रूम में लगी है, जिसमें जांच करने की तमाम किट और सॉल्यूशंस रखे हुए थे।

LEAVE A REPLY