-ईआरसीपी के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमजन ने दिया धन्यवाद
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल से ही हंगामा हुआ। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा से कांग्रेस के डूंगरराम गेदर ने चकबंदी और सर्वे के लिए काम कर रही कंपनी का नाम पूछा। मंत्री ने पुराना जवाब ही पढ़कर सुनाया। इसी दौरान मंत्री को पर्ची भिजवाई गई, जिस पर कंपनी का नाम लिखा हुआ था। विधानसभा में बिजली से जुड़े सवाल पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जवाब से नाराज कांग्रेस नेताओं ने सदन में हंगामा किया। विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी की। परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया के सवाल पर मंत्री के जवाब से हंगामे की शुरुआत हुई। गावड़िया ने मंत्री के जवाब को गलत बताते हुए कहा कि सदन में जवाब आ रहा है कि किसानों की विजिलेंस चेक रिपोर्ट (वीसीआर) नहीं भरी जा रही है, जबकि नागौर जिले में किसानों की वीसीआर भरी जा रही है। कांग्रेस के रफीक खान ने शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव के जरिए चिरंजीवी योजना में इलाज नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए हिजाब का मामला भी उठाया। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर एमओयू के मामले में सरकार से जवाब की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन में हंगामा और नारेबाजी की। हंगामे के बीच जीएसटी संशोधन बिल बिना बहस पारित किया गया। जल प्रदूषण रोकने के लिए कानून बनाने का शासकीय संकल्प भी पारित हुआ। स्पीकर को 1 बजकर 4 मिनट पर आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यपाल के अभिभाषण पर देर शाम 7:30 बजे तक बहस हुई। इसके बाद कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी। ईआरसीपी को लेकर आज सुबह सदन में हंगामा हो गया था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शाम 5 बजे सरकार से बात करके इसकी व्यवस्था दी जाएगी। जैसे ही दोपहर के 3 बजकर 3 मिनट हुए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 5 बज गए, व्यवस्था दो। दरअसल सदन में डिजिटल घड़ी लगी होती है, जिसमें 24 घंटे के फॉर्मेट में टाइम चलता है। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर भादरा विधायक संजीव बेनीवाल बोल रहे थे। उस समय घड़ी में 15 बजकर 3 मिनट का समय हो रहा था। डोटासरा अचानक अपनी जगह से खड़े हुए। बोले 5 बज गए हैं, ईआरसीपी को लेकर व्यवस्था दो। इस पर दोनों पक्ष के सदस्य हंसने लगे। सत्ता पक्ष से कहा गया कि डोटासरा जी नींद में हो क्या? इस पर डोटासरा को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने तपाक से कहा कि चेयर का दिमाग टेस्ट कर रहा हूं। आपको तकलीफ है क्या? उस समय चेयर पर सभापति संदीप शर्मा थे। उन्होंने कहा कि समय का ध्यान नहीं रखोंगे तो गड़बड़ हो जाएगी, डोटासरा साहब। विधानसभा में मंगलवार को ईआरसीपी पर बहस होगी। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन में इसकी व्यवस्था दी है। शून्यकाल के बाद आधे घंटे की बहस होगी। आज इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ था, कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की थी।
– बालकनाथ बोले मोदी के नाम पर वार्ड पंच का भी चुनाव लड़ा और जीता जाता है
तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि विपक्ष कहता है कि यह चुनाव हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा है। हम आपको बताना चाहते हैं कि निश्चित रूप से लड़ा है और दुनिया के एकमात्र नेता ऐसे हैं, जिनके नाम से केवल विधानसभा-लोकसभा ही नहीं, अभी तो वार्ड पंच का चुनाव भी उनके नाम से लड़ा जाता है और जीत जाता है। यह दुनिया के एकमात्र नेता हैं और आज हमें गर्व हैं, हमारे प्रधानमंत्री पर, हमारी पार्टी की विचारधारा पर। उन्होंने कहा कि यह जो आप कहते हो कि हमारी पर्ची की सरकार हैं। तो मैं आपको बता दूं कि यह पर्ची तो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस पर्ची से ही गांव में रहने वाले, छोटे से कार्यकर्ता यहां तक पहुंचे हैं। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलने वाली पार्टी है। जो किसी भी कार्यकर्ता को ऐसा अवसर देती कि उसको मुख्यमंत्री बनाती है। आपको अगर सही में पेपर लीक की जांच करवानी है तो मामला सीबीआई को दें। आप ईडी लेकर आ गए, लेकिन आप ईडी वहां भेज देते हो, जो ज्यादा बोलता है। अगर ईडी कार्रवाई करती है तो सबूत के साथ गिरफ्तारी भी करें। केवल बदनाम करने के लिए ईडी को नहीं भेजना चाहिए। बेनीवाल राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे। विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राम मंदिर का आपने कार्यक्रम किया। इसके लिए आपको धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस को भी इसका स्वागत करना चाहिए। अगर यह नहीं करते हैं तो यह भी गलत है। बेनीवाल ने कहा कि राम मंदिर बनाने में कांग्रेस का भी योगदान है। जब बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाया जा रहा था। तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव गोली लेकर सो गए थे। इसलिए आप लोगों ने अपना काम कर लिया।
– जसवंत यादव बोले डेढ़ माह में ईआरसीपी का फैसला करा दिया, ताली तो बजा दो
सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद शुरू हुआ। जिस पर बोलते हुए बीजेपी के जसवंत यादव ने कहा कि जो फैसला 5 साल में कांग्रेस सरकार नहीं करवा पाई। वह फैसला डेढ़ माह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करवा लाए। उन्होंने विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस पर आप लोग ताली तो बजा दो। जसवंत यादव ने कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री जयपुर पहुंचे। हजारों लोग उनका स्वागत कर रहे थे। वहीं आप लोग सदन में हंगामा कर रहे थे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर कहा कि आपको कम उम्र में नेता प्रतिपक्ष का पद मिला है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप बार-बार वेल में आ जाएं। यहां सब रिकॉर्ड होता है। ऐसे ही करते रहोगे तो थोड़े दिनों में नौटंकी का मैसेज चला जाएगा। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर एमओयू के मामले में सरकार से जवाब की मांग करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन में हंगामा और नारेबाजी की। हंगामे के बीच जीएसटी संशोधन बिल बिना बहस पारित किया गया। जल प्रदूषण रोकने के लिए कानून बनाने का शासकीय संकल्प भी पारित हुआ। स्पीकर को 1 बजकर 4 मिनट पर आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। शून्यकाल की कार्यवाही खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ईआरसीपी पर सदन के बाहर फैसला करने को लेकर मुद्दा उठाया। जूली ने कहा कि सदन चल रहा है, पूरे मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती, ऐसे समय ईआरसीपी का एमओयू किया है। सदन को अवगत नहीं करवाया गया। इस पर स्पीकर ने जब उन्हें आगे बोलने की अनुमति नहीं दी तो नाराज कांग्रेस सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।
– सदन में उठा हिजाब का मुद्दा
कांग्रेस के रफीक खान ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव के जरिए चिरंजीवी योजना में इलाज नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए हिजाब का मामला भी उठाया। रफीक खान ने गंगापुर के स्कूल में बीजेपी विधायक के हिजाब पर पाबंदी होने और बच्चों को हिजाब पहनकर नहीं आने की बात का जिक्र करते हुए सवाल उठाए। रफीक खान के स्थगन प्रस्ताव के अलावा मुद्दा उठाने पर बीजेपी सदस्यों ने कड़ी आपत्ति की। इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव के विषय के अलावा बोली गई बातों को सदन की कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया। रफीक खान ने जब हिजाब का मुद्दा उठाया तो संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने ‘तुष्टीकरण बंद करो’ के नारे लगाए। विधानसभा में डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विभाग से जुड़े प्रश्न पूछने वाले बीजेपी के गोविंद प्रसाद सवाल लगा होने के बावजूद सदन में नहीं आए। सवाल पूछकर सदन में नहीं आने पर विपक्ष ने नाराजगी जताई। इस मुद्दे पर सदन में तनातनी भी हुई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दीया कुमारी के नहीं आने पर बीजेपी नेता को जानबूझकर सदन से नदारद करवाने का आरोप लगाया। संसदीय कार्यमंत्री ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उनके विभाग के सवालों के जवाब दूसरे मंत्री देंगे। डोटासरा ने कहा आज 42 नंबर का सवाल बीजेपी के गोविंद प्रसाद का था। उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी आज हाउस में नहीं हैं, सवाल पूछने वाला सदस्य बीजेपी का था तो उसे बाहर करवा दिया।
– पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को गत दिनों दिवंगत हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस बिछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। भाभड़ा के सम्मान में सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित भी किया गया। प्रारम्भ में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि हरिशंकर भाभड़ा का जन्म 6 अगस्त, 1928 को नागौर जिले के डीडवाना कस्बे में हुआ। उन्होंने बी.ए., एल.एल.बी. की उपाधियां प्राप्त कर वकालत को पेशे के रूप में अपनाया। भाभड़ा के संसदीय जीवन की शुरुआत वर्ष 1978 में राज्य सभा सांसद के रूप में हुई। वे आठवीं, नवीं और दसवीं राजस्थान विधानसभा में रतनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। नवीं एवं दसवीं विधान सभा में वर्ष 1990-1994 के दौरान वे विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन रहे। अध्यक्ष पद पर रहते हुए श्री भाभड़ा ने विधानसभा की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को अक्षुण्ण रखा।
– ऑनलाइन गेम्स पर स्टेट जीएसटी, विधानसभा में पास होगा बिल
विधानसभा में आज ऑनलाइन गेम्स पर स्टेट जीएसटी लगाने काे लेकर जीएसटी संशोधन बिल बहस के बाद पारित होगा। यह बिल राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस से पहले पारित करवाया जाएगा। सरकार इसे लेकर दिसंबर में ऑर्डिनेंस जारी कर चुकी थी, इसलिए कानून पहले से लागू है। अब विधानसभा में इसका बिल लाया गया है। स्टेट जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेम्स और कैसिनो को स्टेट जीएसटी में लाने की सिफारिश की थी। केंद्र में यह प्रावधान करने के बाद 1 दिसंबर 2023 को राजस्थान सरकार ने ऑर्डिनेंस जारी किया था, उस समय नई सरकार नहीं बनी थी। ऑर्डिनेंस को जारी करने के बाद 6 महीने से पहले विधानसभा में बिल लाना होता है, अन्यथा वह कानून समाप्त हो जाता है। ऑनलाइन गेम्स पर जीएसटी में केंद्र-राज्य के कानून में एकरूपता के लिए यह बिल लाया गया है।
– ईआरसीपी के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमजन ने दिया धन्यवाद
राजस्थान के 13 जिलों के लिए बहुप्रतिक्षित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर रविवार को नई दिल्ली में त्रिपक्षीय एमओयू हस्ताक्षर हुए। इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को जब नई दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे तब वहां विभिन्न जिलों से आए लोगों ने धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर उनकी वर्षाें पुरानी आस अब पूरी हुई है। इससे राज्य के 13 जिलों में 2.80 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे 25 लाख से अधिक किसान परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही, औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए भी पानी मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि ईआरसीपी के तहत पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक के लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही, भूजल के स्तर में भी वृद्धि होगी। एमओयू के अनुसार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में सम्मिलित रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नवनैरा बैराज, मेज बैराज, राठौड़ बैराज, डूंगरी बांध, रामगढ़ बैराज से डूंगरी बांध तक फीडर तंत्र, ईसरदा बांध का क्षमतावर्धन एवं पूर्वनिर्मित 26 बांधों का पुनरूद्धार किया जाएगा।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- जलदाय
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- समाज
- संसद
- सीएमओ राजस्थान