जयपुर. जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पीएचईडी ठेकेदार पदमचंद जैन को गिरफ्तार किया है। ईडी ने ठेकेदार पदमचंद जैन को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पदमचंद जैन को 5 दिन की रिमांड पर सौंपा दिया है। ईडी की टीम पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम अब बाप-बेटे को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। अहम खुलासे होने के साथ मामले में कई ओर लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले की जांच ईडी के साथ एसीबी और सीबीआई भी कर रही है। ईडी की टीम ने गुरुवार देर रात पीएचईडी ठेकेदार पदमचंद जैन के घर पर दबिश दी। ईडी के अधिकारियों ने पदमचंद जैन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। घंटो की पूछताछ के बाद पदमचंद जैन को अरेस्ट कर लिया। शुक्रवार सुबह ईडी टीम ने पदमचंद जैन को कोर्ट में पेश किया। यहासे उसे 5 दिन के रिमांड पर सौंपा गया। अब ईडी के अधिकारी पदमचंद जैन से जल जीवन मिशन में अवैध लेन-देन के मामले में पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास करेगी। पूछताछ में अहम खुलासे होने के साथ ही कई ओर लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना जताई गई है। अरेस्ट पदमचंद जैन के वकील के हेल्थ का हवाला देने पर कोर्ट ने घर का खाना और दवाएं देने की अनुमति दी है। राजस्थान पीएचईडी विभाग में अलवर के बहरोड़ में पोस्टेड एक्सईएन मायालाल सैनी, नीमराणा में पोस्टेड जेईएन प्रदीप के साथ रिश्वत देने वाले ठेकेदार पदमचंद जैन और कंपनी के सुपरवाइजर मलकेत सिंह को एसीबी टीम ने 7 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इनके साथ एक दलाल प्रवीण कुमार को भी पकड़ा गया था। एसीबी ने इनके पास से 2.90 लाख रुपए कैश जब्त किया था। सभी बहरोड़ से जयपुर के होटल पोलो विक्ट्री पहुंचे हुए थे। घूस का पैसा लेकर जाने लगे तो पीछा कर चौमूं पुलिया के पास घेर कर पकड़ लिया। कार में बैठे बहरोड़ एईएन राकेश चौहान की भूमिका सामने आने के बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया था। ठेकेदार पदमचंद जैन की फर्म श्याम ट्यूबवेल कंपनी है और महेश मित्तल की फर्म गणपति ट्यूबवेल है। पदमचंद जैन और महेश मित्तल आपस में जीजा-साला हैं। जल जीवन मिशन (जेजेएम) में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र लगा कर दोनों कंपनियों पर जयपुर रीजन प्रथम व द्वितीय के इंजीनियरों से मिलीभगत कर 900 करोड़ के टेंडर लेने का आरोप है। सितम्बर-2023 में एसीबी ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर टेंडर हासिल करने के आरोप में श्याम ट्यूबवेल, गणपति ट्यूबवेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी मामले को लेकर ईडी ने 17 जनवरी को राजस्थान में 8 जगहों पर छापे मारने की कार्रवाई की थी। पदमचंद जैन की 11.42 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने जब्त की थी। ईडी ने कार्रवाई कर 29 फरवरी को पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को अरेस्ट किया था। पूछताछ के बाद पीयूष को जेल भेज दिया गया। कोर्ट में लगाई गई पीयूष जैन की जमानत याचिक को खारिज कर दिया गया। बेटे पीयूष से पूछताछ के बाद अब ईडी ने उसके पिता पदमचंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। ईडी सूत्रों की मानें तो दोनों बाप-बेटे को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के साथ उनके विशेषाधिकारी संजय अग्रवाल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं।
- अजब गजब
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान