जयपुर. हरियाणा चुनाव में जीत के बाद आज पंचकूला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेता व हरियाणा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की मुलाकात हुई। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गर्म जोशी के साथ सतीश पूनिया से मिले। उन्होंने सतीश पूनिया से हाथ मिलाकर उन्हें जीत के लिए बधाई और शाबाशी भी दी। दोनों की मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद अब इसे लेकर सियासी चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। हरियाणा चुनाव में जीत के बाद प्रदेश में पूनिया का सियासी कद भी बढ़ा हैं। लेकिन अब इस मुलाकात के बाद चर्चाएं है कि आने वाले समय में पार्टी पूनिया को रिवॉर्ड के तौर पर अहम जिम्मेदारी दे सकती हैं। प्रदेश में अगले महीने 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इनमें झुंझुनूं सीट से सतीश पूनिया के चुनाव लड़ने की चर्चा हैं। पूनिया प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। वे प्रदेश में बीजेपी का बड़ा जाट चेहरा है। पूनिया प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में आमेर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। ऐसे में अब चर्चाएं हैं कि हरियाणा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के बाद अब पूनिया को एक बार फिर से पार्टी झुंझुनू से चुनाव लड़ा सकती है। वहीं अगर पूनिया चुनाव लड़ने से इनकार करते हैं तो उन्हें केंद्रीय संगठन में भी अहम पद दिए जाने की चर्चा चल रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के पंचकूला में सीनियर ऑब्जर्वर बनकर बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंचे थे। उनकी उपस्थिति में ही भाजपा नेता अनिल विज और आरती राव ने मुख्यमंत्री पद के लिए नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा था।

LEAVE A REPLY