Maximum-temperature

जयपुर। शहर में एक बार फिर शुक्रवार की दोपहर मौसम ने पलटी मारी। जिससे तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बरसात हुई। एकाएक मौसम के बदलने से लोगों को संभलने का अवसर भी नहीं मिला। यही वजह रही कि अचानक ओले गिरने से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। करीब 15 मिनट तक लगातार ओलों की बौछार के चलते शहर की सड़कों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। ओलों की मार सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिली। विशेषकर आमेर व चौमूं क्षेत्र में ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान हुआ। आमेर इलाके के अधिकांश गांवों में ओलावृष्टि के चलते पकी हुई गेंहू व जौ की फसलें तबाह हो गई। खेतों में पानी भरने से फसलों के अब गलने की संभावना बढ़ गई है। कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई फसलों को देख किसान मायूस हो गए। वहीं शहर सहित आस-पास के इलाकों में तापमान एक बार फिर लुढ़क गया। जिससे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY