नई दिल्ली। देह व्यापार के लिए चर्चित अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक 14 वर्षीय किशारी के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। दरिंदगी भी इस कदर की इस किशोरी को होटल मालिक ने 2 साल तक जबरन बंधक बनाकर रखा। वहीं एक हजार से भी अधिक लोगों के साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। आखिरकार किशोरी जैसे-तैसे वहां से भाग छूटी। बाद में क्लाइन एवं स्पेक्टर फर्म के जरीए फिलाडेल्फिया के कॉमन प्ली कोर्ट में होटल, उसके प्रबंधक और पेरेंट कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीडि़ता के वकील नदीम बेजार के अनुसार किशोरी अपने माता-पिता के साथ विवाद हो जाने के बाद घर से चली गई और वह गंदे लोगों के संपर्क में आ गई। जहां उसे यौन दासता के गलत धंधे में धकेल दिया गया। बेजार ने बताया कि जिस होटल में पीडि़ता के साथ ज्यादती की गई वह मानव तस्करी के अडडे के रुप में चर्चित है। इस होटल में किराए से कमरा लेने के साथ लोग कम उम्र की लड़कियों को लेकर आते हैं। इसी होटल में किशोरी को 2 वर्ष तक बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान 1000 से भी ज्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। इसमें होटल मालिक व स्टॉफ की भूमिका सक्रिय रुप से रही। यह पेनसिल्वेनिया मानव तस्करी कानून 2014 के तहत दर्ज संभवतया पहला मामला है। जिसमें पीडि़ता को प्रत्यक्ष-परोक्ष लाभ कमाने वालों से मुआवजे दिलाने का प्रावधान है। पीडि़ता के वकील ने 50,000 डॉलर के मुआवजे की मांग की है। फिलहाल पीडि़ता अपने परिजनों के साथ है और असहनीय दर्द से उबरने के लिए थेरेपी ले रही है। इधर मामला उजागर होने के बाद अन्य कई पीडि़ताओं ने अपनी जुबान खोलना शुरू कर दी है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।