जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जयपुर में स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था लागू करने के लिए उच्च तकनीक से लैस अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम ‘अभय कमाण्ड सेंटर’ का शुभारम्भ किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय में गुरुवार को सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी की दिशा में उठाये गये इस कदम से राजस्थान पुलिस आमजन को सुरक्षित वातावरण देने में कई दूसरे राज्यों से आगे निकल जाएगी।
राजे ने कहा कि इसी वर्ष जून तक राज्य के 6 अन्य संभागीय मुख्यालयों पर भी अभय कमाण्ड सेंटर स्थापित किए जाएंगे और फिर सभी जिला मुख्यालयों को चरणबद्ध रूप से इन कमाण्ड सेंटर से जोड़ा जाएगा। इस केन्द्र के जरिए अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात प्रबन्धन सहित सामान्य प्रशासन में भी मदद मिलेगी। इस नवाचार के बाद हमने पुलिस के आधुनिकीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से संचालित इस कमाण्ड सेंटर के माध्यम से पुलिस हाई क्वालिटी वीडियो कैप्चरिंग, वीडियो सर्विलांस, काॅल रिकाॅर्डिंग, वाहन ट्रेकिंग, भीड़ प्रबन्धन, अपराध स्थल की माॅनिटरिंग आदि कर सकेगी। इस सेंटर में उपलब्ध वीडियो, काॅल रिकाॅर्ड तथा अन्य डाटा के एनालेसिस से पुलिस को अपराधियों की पहचान, फोरेन्सिक इंवेस्टिगेशन, यातायात नियंत्रण, अपराध नियंत्रण और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी। राजे ने यादगार स्थित इंटेलीजेंट टैªफिक मैनेजमेंट सिस्टम का भी रिमोट कंट्रोल से उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिस लाइन जयपुर में नवनिर्मित 100 की क्षमता वाली बैरक का उद्घाटन किया तथा 200 की क्षमता वाली नयी बैरक के लिए आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने पुलिस बैण्ड का प्रस्तुतिकरण भी देखा। इस अवसर पर गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, जयपुर शहर मेयर अशोक लाहोटी, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव गृह दीपक उप्रेती, प्रमुख शासन सचिव आईटी अखिल अरोरा सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।