चंडीगढ़। पंजाबा विधानसभा चुनावों में अकाली दल को मिली करारी हार को पार्टी के नेता पचा नहीं पा रहे हैं। तभी वे अपनी भड़ास आम जनता पर निकालते हुए अर्नगल बयान दे रहे हैं। ऐसी ही कुछ बानगी पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह के मामले में देखी जा सकती है। दरअसल बादल अबोहर के सीतो रोड स्थित एक पैलेस में हलका बल्लूआना के अकाली-भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं की तुलना ऐसे लोगों से कर दी, जिन्हें जबरन ढेर सारा खाना खिला दिया हो और इसकी वजह से उल्टी कर दी है। बादल ने कहा कि सत्ता में रहते हुए पार्टी ने जतना की सेवा बहुत सेवा की ओर हर तरह की सुविधाएं प्रदान की। लेकिन विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की स्थिति ठीक वैसी ही रही जैसे उन्हें ढेर सारा खाना खिला दिया हो और इसकी वजह से उसने उल्टी कर दी हो। अर्थात हमने जनता को बहुत सारा खाना दे दिया। अब आने वाले समय में जनता को उनकी याद आएगी। जब प्रदेश सूखे की चपेट में आएगा। किसी व्यक्ति के अच्छे और बुरे का पता जब तक नहीं चलता, जब उसे परखा न जाए।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY