Bank-account

नई दिल्ली। एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर रुपए निकालने की घटनाएं तो अब तक सामने आई, लेकिन दिल्ली के राजोरी गार्डन में एक शख्स ने यू-ट्यूब के जरीए एटीएम से रुपए निकालने का ऐसा तरीका ढूंढा। जिसको देख खुद पुलिस भी एक बारगी तो चकित रह गई। इस शख्स ने एटीएम में लगे सेंसर को धोखा देते हुए रुपए निकालने का ऐसा तरीका इजाद किया कि पूरे 21 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस की पकड़ में आया दिनेश कुमार लाल एमबीए की डिग्री लिए हुए हैं और एक प्राइवेंट कंपनी में बतौर ऑडिटर नियुक्त है। जिस पर एटीएम में कैश जमा करने की जिम्मेदारी थी। पुलिस ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की राजोरी गार्डन स्थित शाखा की जब ऑडिट हुई तो उसमें 21 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई। मामले की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो सीसीटीवी और बैंक ऑडिट डिटेल्स की जांच की गई। जिसमें दिनेश कुमार की भूमिका संदिग्ध मिली। जब उससे पूछताछ की गई तो पहले वह पुलिस का ध्यान भटकता रहा। बाद में सख्ती दिखाने पर मामले से पर्दा उठा दिया। उसने जब रुपए निकालने का तरीका बताया तो बैंक के अधिकारी व पुलिस चकित रह गई। पुलिस ने बताया कि एटीएम से रुपए निकालने का यह तरीका उसने यू-टयूब के जरीए सीखा। यू-ट्यूब से दिनेश को पता चल गया था कि पैसे निकालते समय अगर एटीएम के भीतर लगे सेंसर को धोखा दे दिया जाए तो पैसा निकल जाएगा और अकाउंट से कटेगा भी नहीं। पैसे निकालते समय वह ऊपर और नीचे का आखिरी नोट छोड़ देता और बीच के सारे नोट पकड़े रहता। इन नोटों को वह तब तक बाहर नहीं खींचता था जब तक की टाइम आउट न हो जाए। गौरतबल है कि एटीएम एक निश्चित समय तक जब तक कोई नोट को नहीं निकलता या खींचता है तो एटीएम उन नोटों को वापस अंदर खींच लेता है। इसी का दिनेश फायदा उठाता था। जैसे ही टाइम आउट होता दिनेश बीच के पकड़े नोट बाहर खींच लेता था। पिछले 8 माह में उसने 200 से ज्यादा मर्तबा ट्रांजेक्शन किए। वह हर बार पैसे निकालकर उसे डिक्लाइन करवा देता था। बरहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने दिनेश के पास से 8 एटीएम कार्ड बरामद किए। पुलिस का अनुमान है कि उसने ओर भी कई बैंको को इसी तरह चूना लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY