मुम्बई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन की प्रड्यूसर टिवंकल खन्ना इन दिनों अपनी सोशल एक्टिविटी को लेकर खासी चर्चाओं में है। टिवंकल ने इन दिनों दो पुस्तकें भी लिखी तो पैडमैन को लेकर प्रड्यूसर भी बन गई। महिलाओं के मासिक धर्म सरीखे मुद्दों को लेकर बनी यह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। फिल्म की कहानी कोयंबटूर निवासी अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है। जिसने अपने गांव में महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई। ट्विंकल ने खुले तौर पर कहा कि पीरियड्स सरीखी चीज को लेकर छिपाने वाली कोई बात नहीं है। इसीलिए अब लीक से हटकर इस तरह की फिल्म को प्रड्यूस करने के लिए तैयार हुईं।
मैंने हमेशा इन मुद्दों पर बात की है। इस विषय पर मैं काफी कुछ लिख चुकी हूं। मासिक धर्म केवल हमारी ही सोसायटी में नहीं, पूरी दुनिया में एक टैबू है। इस मामले में खुलकर बात की जा सकती है। यह एक जैविक क्रिया है। ऐसे में इसे लेकर भला किस बात की शर्म। पैडमैन के जरीए इस बात को समझने की कोशिश की जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर, राधिका आप्टे भी लीड रोल में है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।