नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान और गुजरात के सांसदों के साथ बैठक की और दोनों ही राज्यों में विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने सांसदों से हर समय चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केन्द्रीय मंत्री अनन्त कुमार आदि भी थे। पीएम मोदी ने सांसदों को केन्द्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को कहा। भाजपा शासित राजस्थान व गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा है। सभी को चुनावी मोड में रहने को कहा है। सांसदों को डिजिटल लेन-देन को बढावा देने एवं सोशल मीडिया से अधिकाधिक जुडऩे व प्रयोग करने को कहा। गौरतलब है कि पीएम मोदी हर राज्य के सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर बैठक कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY