जयपुर। हाईप्रोफाइल सैक्स-ब्लेकमैलिंग के एक अन्य मामले में आरोपी एडवोकेट नवीन देवानी और नितेश बन्धु शर्मा के खिलाफ सीएमएम अजय गोदारा की कोर्ट ने प्रोडक्शन वारन्ट जारी कर दिए। एसओजी ने जेल में बन्द दोनों आरोपियों से मुकदमा नम्बर 1/2०17 में अनुसंधान करने के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारन्ट मांगा था। इस मामले में एसओजी रवनीत कौर बरार, विजय शर्मा, अक्षत शर्मा व अखिलेश मिश्रा के खिलाफ 4 मार्च को चालान पेश करते हुए महेश नगर थाने के तत्कालीन इन्चार्ज उम्मेद सिंह, नवीन देवानी, नितेश बंधु, विक्रम सिंह, आलोक वर्मा एवं बलाम के खिलाफ जांच धारा 173 (8) में लम्बित रखी थी। सरकारी वकील राजपाल सिंह ने कोर्ट को बताया, इस मामले में आरोपियों पर 35 लाख रुपए की अवैध वसूली करने का आरोप है। उपरोक्त रुपए पीड़ित अजय सिंह राठौड़ ने अपने घर के तथा बहिन लक्ष्मी श्ोखावत के गहने मुथुट वित्त एजेन्सी में गिरवी रखकर प्राप्त किए थ्ो। एसओजी ने जांच में दोनों आरोपियों की भूमिका प्रमाणित मानी है।