नई दिल्ली। यूपी में अवैध बूचडख़ानों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम का असर अब दूसरे भाजपा शासित राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। जहां हिंदूवादी संगठन अपनी कारगुजारी को अंजाम देते हुए मनमाने तरीके से मीट की दुकानों को बंद कराने पर तूले हैं। इस कार्रवाई के पीछे वे नवरात्र का हवाला देते हुए लगातार नौ दिन तक दुकानों का बंद रखने के धमकी दे रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला गुरुग्राम में देखने को मिला। जहां कथित शिव सैनिकों ने 500 से ज्याद मीट और चिकन की दुकानों को बंद करा दिया। बंद हुई इन मीट की दुकानों में केफएसी सरीखे नॉनवेज रेस्त्रां भी शामिल है। कहा कि नवरात्र के इन दिनों में वे नौ दिनों तक इन दुकानों को बंद ही रखे। इसके साथ ही इन शिव सैनिकों ने इन दुकानदारों को बकायदा नोटिस जारी करते हुए प्रत्येक मंगलवार को इन दुकानों को बंद रखने की धमकी भी दी। शिव सेना गुरुग्राम इकाई जनरल सेके्रटरी व प्रवक्ता रितुराज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमनें मीट, चिकन शॉप के ऑनर सहित नॉनवेज सप्लाई करने वाले होटलों, ढाबों को नोटिस दिया है। नवरात्र के दौरान व प्रत्येक मंगलवार को इन दुकानों को बंद रखना होगा। इसके उपरांत भी वे नहीं माने तो परिणाम भुगतेंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY