मुजफ्फर नगर। उत्तर प्रदेश में नई सरकार की कमान संभाल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनचलों पर सख्त कदम उठा रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुजफ्फर नगर में देश को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल के वार्डन ने स्कूल में अध्ययनरत 70 बालिकाओं को अपने कपड़े उतरवाने के लिए मजबूर किया। इस पूरी कवायद के पीछे वार्डन का मकसद यह था कि वह लड़कियों के मासिक धर्म को देखना चाहती थी। मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है। जहां महिला वार्डन जब राउंड पर निकली तो उसने लड़कियों के सारे कपड़े उतरवाने के लिए मजबूर किया। जब छात्राओं ने इंकार किया तो वार्डन ने उन्हें मारने पीटने की धमकी दे डाली। इस घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने वार्डन का जमकर विरोध किया। बाद में विभाग ने वार्डन को सस्पेंड कर दिया। वार्डन ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि बाथरुम में खून था। जब उन्होंने देखा तो वे छात्राओं से इस बात का पता लगाना चाहती थी कि उन्हें कोई तकलीफ तो नहीं। बात जब योगी सरकार के शिक्षा मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।