JIO

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को सुविधा और लाभ देने के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए आज 31 मार्च को बंद हो रही स्कीम को आगे बढ़ा दिया है। रिलायंस ने इसे बढ़ाकर 15 अप्रेल तक कर दिया है। कंपनी ने समर पैकेज की भी घोषणा की है, जिसमें तीन महीने तक फ्री सेवा की बात कही गई है। जियो के पिछले महीने में 7.20 करोड जियो प्राइम ग्राहक हो गए हैं। आज शुक्रवार को रिलायंस जियो कंपनी ने इस संबंध में एक बयान जारी करके यह घोषणा की है। इसमें कहा गया है, जो 31 मार्च तक ग्राहक नहीं बन पाए हैं, वे 15 अप्रेल तक 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप और 303 रुपए का जियो प्लान या अन्य प्लान ले सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि 15 अप्रेल तक 303 का प्लान या उससे ज्यादा का प्लान लेने पर उसे तीन महीने की सर्विसेज फ्री मिलेगी। इन ग्राहकों का पेड सर्विस प्लान जुलाई से माना जाएगा।

LEAVE A REPLY