पटना। बिहार भाजपा विधान परिषद सदस्य लाल बाबू प्रसाद के द्वारा कथित तौर पर एक महिला पार्षद के साथ दुव्र्यवहार और बदतमीजी के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तीखे तेवर दिखाए। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीटर पर अपने तीखे तेवरों के जरिए भाजपा नेताओं को मवाली तक कह डाला। लालू ने ट्वीट किया भाजपा के कुछ नेता इतने मवाली हैं कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेडऩे से परहेज नहीं करे। ऐसे में आप कल्पना करो, ये बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म। गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में बुधवार की शाम लाल बाबू ने लोकजन शक्ति पार्टी की एक महिला पार्षद से कथित तौर पर दुव्र्यवहार करते हुए अभद्रता कर डाली थी। इस मामले में विधायक नीरज कुमार अपनी पत्नी के साथ दुव्र्यवहार पर गर्मा गए और लाल बाबू के साथ मारपीट कर डाली। इसी को लेकर राजद प्रमुख लालू भाजपा पर बरसे। उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और लिखा कि भाजपा ने बेशर्मी की सारी हदें तोड़ दीं हैं। वहीं एक दिन पूर्व ही डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा ने महिला पार्षद को छेडऩे वाले भाजपा उपाध्यक्ष और पार्षद लाल प्रसाद बाबू को संरक्षण दे रखा है, उन्हें बर्खास्त तक नहीं किया। हालांकि इस घटना के बाद शुक्रवार को भाजपा ने लाल बाबू को पार्टी से निलंबित कर दिया।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।