नई दिल्ली। पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों की श्रेणी में आगे रहने वाले कप्तान मिस्बाह उल हक ने गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। मिस्बाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऐसे कप्तानों में शुमार रहे क्रिकेट की बाइबल कहे जाने वाली विजडन ने वर्ष 2016 में पांच सर्वश्रेष्ट क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया। मिस्बाह ने वर्ष 2010 में पाकिस्तानी खिलाडिय़ों पर स्पॉट फिस्सिंग के आरोपों के बाद टीम की कमान संभाली और विश्व जगत में उसे बेहतरीन ओहदे पर खड़ा किया। वहीं टीम को विश्व की सर्वश्रेष्ट टेस्ट टीम बनाने में अपना अहम योगदान दिया। मिस्बाह ने गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कैम्प के आखिर में मीडिया के समक्ष यह घोषणा करते हुए जानकारी को सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि अपने रिटायरमेंट को लेकर वे पूरी तरह वाकिफ थे और उन्होंने यह तय कर लिया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उनकी आखिरी सीरिज होगी। मिस्बाह चाहते थे कि पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरिज जीते जो आज तक पाकिस्तान नहीं कर पा रहा था। मिस्बाह ने कहा कि वह कुछ समय तक घरेलु स्तर पर क्रिकेट खेलते रहेंगे। पाकिस्तान की ओर से 72 टेस्ट मैचों में टीम के साथ रहते हुए 10 शतक, 36 अद्र्धशतक लगाते हुए 4951 रन बनाए। मिस्बाह ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 53 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। जिसमें 24 जीते, 18 हार और 11 मैच बराबरी पर रहे। जिसके चलते वे सबसे सफल पाकिस्तानी कप्तानों में सूची में आए।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।