नई दिल्ली। आईपीएल-10 इस बार दर्शकों के लिए कुछ खास बनाया गया है। तभी तो बीसीसीआई ने इसके लिए कुछ अच्छे फैसले लिए हैं। इसके तहत इस बार एक अधिक शहरों में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड ने इस बार देश के 8 अलग-अलग शहरों में ओपनिंग सेरेमनी रखी है। इसके तहत पहला आयोजन बुधवार को हैदराबाद में हो गया। जिसमें एक्टे्रस एमी जैक्सन ने बॉलीवुड गीतों पर दमदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस कड़ी के तहत दूसरी सेरेमनी गुरुवार को पुणे में होगी। जहां अभिनेता रितेश देखमुख अपनी टीम के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुति करते नजर आएंगे। खबर आ रही है कि ओपरिंग सेरेमनी के तहत परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ और सचिन-जिगर के साथ सुपर-डांसर ऋतिक रोशन नजर आएंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि ओपनिंग सेरेमनी के आयोजनों में दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और इंदौर शामिल हैं। आईपीएल के 10 साल पूरे होने के अवसर पर इन शहरों के दर्शकों को यह खास तोहफा है। वहीं आईपीएल को लोकप्रिय बनाने का एक तरीका भी। 7 अप्रेल को टाइगर श्राफ, सचिन-जिगर राजकोट में टीम-गुजरात लॉयन्स के साथ, 8 अप्रैल को इंदौर में दिशा पाटनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब-राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ, 13 अप्रैल को कोलकाता में कोलकाता नाइटराइर्डस के साथ श्रद्धा कपूर व मोनाली ठाकुर, 15 अप्रैल को नई दिल्ली में टीम दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ परिणीति चोपड़ा ओपनिंग सेरेमनी में नजर आएंगी।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।