श्रीनगर। पाकिस्तान आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर के कूपवाडा में रविवार रात को पाकिस्तान की आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिस को भारतीय सेना ने विफल कर दिया। भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे चार जनों को मार गिराया। अन्य कुछ आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। उनके लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। भागे गए आतंकियों की धरपकड़ के लिए आस-पास का इलाका खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करवाता रहता है। इसके लिए वह सीज फायर का उल्लंघन करता है, ताकि उसकी आड़ में आतंकियों को सीमा पार करवाया जा सके।