नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में हनुमान जयंती पर हुए विवाद के बाद भाजयुमो यूपी के नेता ने अलीगढ़ में ऐसा विवादित बयान दे डाला कि उसके बाद तो सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। युवा मोर्चा से जुड़े योगेश वाष्र्णेय ने कहा कि जो कोई भी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का सिर काटकर लाएगा। उसे 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में इंसानियत नहीं है। उनमें पूरी तरह हैवानियत समा चुकी है। उनका इस धरती पर रहना अब जरुरी नहीं है। ऐसे हैवानों से लोगों को मुक्ति मिल सके और लोग सुरक्षित रहे। वे मां सरस्वती की पूजा नहीं होने देतीं तो रामनवमी के अवसर पर मेला नहीं लगने देतीं। हनुमान जयंती पर भक्तों को लाठी से पिटवाया, जबकि मुस्लिमों को खुश करने के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करती है। ऐसे में उनका अब धरती पर रहना जरुरी नहीं। जो कोई उनका सिर काटकर लाएगा, उसे मैं 11 लाख का इनाम दूंगा। हालांकि भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस प्रकार के बयान की वे निंदा करते हैं। सीएम बनर्जी की तुष्टिकरण की नीति से नाराजगी हो सकती है, लेकिन हिंसा का समर्थन नहीं करते। वहीं सीएम बनर्जी के समर्थकों ने भाजयुमो नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY