नई दिल्ली। भारतीय मूल की महिला चिकित्सक को अमेरिका में बच्चियों के जननांगों से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि चिकित्सक कम उम्र की बच्चियों के जननांगों से छेड़छाड़ करती है। अमेरिका में कम उम्र की बच्चियों का एमएमजी करने का यह पहला मामला है। पुलिस की पकड़ में आई चिकित्सक 44 वर्षीय जुमाना नागरवाला है। जो मिशिगन के निवानिया के मेडिकल ऑफिस के बाहर यह काम करती थी। नागरवाला गुजराती और इंग्लिश बोलना सहजता से जानती है। अमेरिका में 18 साल से कम उम्र में एफएमजी को कानूनी रुप से अपराध माना गया है। जो शिकायत दर्ज की गई उसके अनुसार एफएमजी के लिए कुछ नाबालिग विक्टिम्स को राज्य के बाहर से भी लाया जाता था। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन के अनुसार अमेरिका में 5 लाख 13 हजार महिलाओं और लड़कियों को एफएमजी का खतरा है। आरोप है कि नागरवाला के पास दो नाबालिग बच्चियों को उनके अभिभावक दूसरे राज्य से मिशिगन लेकर आए थे। जब फेडरल एजेंट ने नागरवाला के फोन कॉलस के रिकॉर्ड जांचे तो यह जानकारी सामने आई। जब फोरेंसिक एक्सपर्ट ने एक बच्ची से बात की तो बताया कि उसे स्पेशल ट्रिप पर डेट्रोइट ले जाया जा रहा है। न्याय विभाग के आपराधिक डिवीजन से जुड़े अटॉर्नी जनरल केनेथ ब्लैंको ने बताया कि नागरवाला ने सबसे कमजोर पीडि़तों के साथ यह भयानक काम किया।
-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।