भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन हुआ। बैठक के समापन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि यूपी, उत्तराखण्ड समेत अन्य राज्यों में भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को जनता से किए गए वादों पर खरा उतरना होगा। बैठक में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। लोग धर्म व जाति से ऊपर उठकर पीएम मोदी व भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी को पिछड़ों और मुस्लिम समाज के लिए सम्मेलन करने चाहिए, जिससे यह वर्ग पार्टी से जुड़े। लोगों ने जाति, पंथ या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि प्रगति के लिए मतदान किया है। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने सुझाव देते हुए कहा कि मुस्लिम पिछड़े समाज के लिए भी पार्टी को सम्मेलन करने चाहिए। अगली कार्यकारिणी बैठक विशाखापट्टनम में होगी।