नई दिल्ली। सीडी कांड की चपेट में आए आम आदमी पार्टी के पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार इन दिनों जेल से बाहर आने के बाद भाजपा खेमे में नजर आ रहे हैं। हालांकि वे सीधे तौर पर तो भाजपा के मंच पर नजर नहीं आए, लेकिन एमसीडी चुनाव के तहत नरेला में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते नजर आए। इस मामले में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के परिवार के साथ उनकी पुरानी दोस्ती है। ऐसे में उनके लिए वोट मांग रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था, वहीं उनको पार्टी से भी बाहर निकाल दिया था। इसके बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी। बाद में लंबी मशक्कत के बाद से वे जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर खुद को राजनीति में सक्रिय जुट गए हैं। हालांकि उनको कोई भी पार्टी स्वीकार करने से बच रही है। फिर भी वे एससीडी चुनाव में नरेला से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। यहां से भाजपा ने सविता खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ सीधे तौर पर नहीं जुड़े, लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं की टोली उनके साथ प्रचार में जरुर जुटी हुई नजर आई। संदीप कुमार ने कहा कि खत्री साहब उनके पुराने मित्र रहे हैं ऐसे में वे उनके लिए प्रचार करेंगे।
– जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।