नई दिल्ली। दिल्ली के एक भाजपा नेता ने एमसीडी चुनाव को लेकर दावा किया कि चुनाव में भाजपा को 202 सीटें मिलेगी। यह हमारा सर्वे नहीं कह रहा बल्कि आम आदमी पार्टी ने जो आतंरिक सर्वे कराया है, उसमें यह सच्चाई निकल कर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार एमसीडी चुनाव में पार्टी की स्थिति का आंकलन करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक अंदरुनी सर्वे कराया है। इस सर्वे को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक करते, उससे पहले ही भाजपा ने अपना दाव खेल दिया। भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने यह दावा किया आम आदमी पार्टी ने जो अंदरुनी सर्वे कराया, उसके अनुसार भाजपा 202 सीटों पर स्पष्टत: जीत रही है। भाजपा को बहुमत मिल रहा है। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी की सभी 272 वार्डों पर 5 से 15 अप्रेल तक यह अंदरुनी सर्वे कराया है। जिसमें 31 हजार मतदाताओं से बातचीत की गई। भाजपा नेता बग्गा ने कहा कि आप ने इस सर्वे को इस लिए सार्वजनिक नहीं किया क्योंकि उसे यह पता चल गया कि उसकी स्थिति खराब है और उसे करारी शिकस्त मिल रही है। इधर आप नेता दिलीप पांडे ने इन खबरों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले जो दो चुनाव हुए उनमें कोई सर्वे नहीं कराया है। बता दें आम आदमी पार्टी हर चुनावों से पहले अपना सर्वे जारी करती है और उसकी का प्रचार करती है। एक दिन पूर्व ही अपनी एक चुनावी रैली के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में उन्हें 67 सीटें मिली उसी तरह एमसीडी चुनाव में भी 272 सीटें मिलनी चाहिए। एमसीडी चुनाव को लेकर यहां मतदान 23 अप्रेल को होगा।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।