बिजनौर। यूपी एटीएस ने भोपाल ट्रेन ब्लॉस्ट के साथ अन्य मामलों की पड़ताल करते हुए आतंक की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। पांच राज्यों की पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिजनौर के बड़ापुर स्थित एक मजिस्द से मुफ्ती व कारी को हिरसात में ले लिया। वहीं 6 अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस को सूचना थी कि घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है। जिसमें खुरासान मॉडयूल के कुछ सक्रिय सदस्य अपनी जमात को बढ़ाने के लिए नए सदस्यों को अपने साथ संगठन में जोड़ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एटीएस ने बड़ापुर की मस्जिद से मुफ्ती फरमान व कारी तनवीर को पकड़ लिया। यूपी एटीएस ने बिजनौर सहित मुम्बई, जालंधर, बिहार के नरकटियागंज व मुजफ्फ नगर में ऑपरेशन कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही पंजाब पुलिस ने सामाजिक धार्मिक संगठनों के सदस्यों और नेताओं को निशाना बनाने के लिए यूरोप में बैठे आतंकी समूह के आतंकी मॉडयूल से संबध रखने वाले दो लोगों पलविंदर सिंह उर्फ घोडू व संदीप कुमार उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY