नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में शुक्रवार को एक ट्रक यमदूत बनकर दौड़ा। नशे में गाफिल चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिससे अनियंत्रित हुआ ट्रक बिजली के पोल से टकरा नजदीक ही खड़े लोगों पर जा चढ़ा। जिससे 13 लोगों की मौत हो गई तो 20 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कुछ लोग एकजुट होकर तिरुपति से 30 से किलोमीटर दूर येरपेडु पुलिस स्टेशन की ओर आ रहे थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर दौड़ता नजर आया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ट्रक बिजली के पोल को तोड़ता हुआ उन पर जा चढ़ा। बिजली के करंट व ट्रक की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई। इधर घटना पर डिप्टी सीएम एनसी राजप्पा ने दुख जताया और तिरुपति एसपी से घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।