नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मशार हो गई। इस बार यह अपमान जनक हरकत कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मेट्रो में की। बुजुर्ग का मकसद केवल वरिष्ठ नागरिक होने के नाते सीट प्राप्त करना था। ताकि वह आसानी से बैठकर अपने गंतव्य तक जा सके। जब बुजुर्ग ने वरिष्ठ नागरिक की सीट पर बैठे 2 युवकों से सीट देने को कहा तो युवकों ने तैश में आकर कहा इंसानियत की हदें लांघ दी। युवकों ने कहा कि सीट चाहिए तो पाकिस्तान चले जाओ। हालांकि बाद में मेट्रो के गार्ड ने युवको को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल दिल्ली मेट्रो की वॉलेट लाइन पर मामूली विवाद से शुरू हुई। मेट्रो में भीड़ होने की वजह से वरिष्ठ नागरिकों की सीट पर युवकों को मुस्लिम बुजुर्ग ने कहा कि वे उसे सीट दे दें। इस पर युवकों ने बुजुर्ग से कहा कि सीट चाहिए तो पाकिस्तान चले जाओ। बात बढ़ती देख मेट्रो में सफर कर रहे एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय सचिव संतोष राय ने बीच बचाव का प्रयास किया। इस दौरान युवक राय से उलझ पड़े और उनका कॉलर पकड़ उन्हें भी पाकिस्तान चले जाने की नसीहत दे डाली। बाद में जब मेट्रो खान मार्केट स्टेशन पहुंंची तो मेट्रो गार्ड ने दोनों लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना को ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव महिला एसोसिएशन सचिव कविता कृष्णन ने अपने फेसबुक पेज पर डाला तो यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पंडारा रोड स्टेशन में इसको लेकर केस दर्ज किया। लेकिन बुजुर्ग ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए युवकों के माफी मांग लेने की स्थिति में केस वापस ले लिया। बुजुर्ग ने कहा कि वे अभी युवा हैं और उन्हें पता नहीं कि वे क्या कह गए।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।