local body elections

जयपुर। जिला कलेक्टर,जयपुर सिद्धार्थ महाजन द्वारा निजी टेंकर सप्लाई व बोरिंग संचालित करने वालोके रजिस्ट्रेशन व पानी की सप्लाई की दरें तय करने का निर्णय आम आदमी की जीत है। आम आदमी पार्टी ने 12 अप्रेल को निजी टेंकर सप्लाई पर नियंत्रण करने हेतु एक ज्ञापन व 72 घंटे का अल्टीमेटम कलेकटर जयपुर को दिया था और 17 अप्रेल को एक परिवाद जिलाधीष एडीएम एवं जलदाय विभाग के एस.ई के खिलाफबनीपार्क थाने में दर्ज करवाया गया था। मिडिया कोर्डिनेटर अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, जयपुर ने निजी टेंकर सप्लाई करने वालो के रजिस्ट्रेशन व सप्लाई कीदरें सुनिशिचित करने का निर्णय लिया गया जो आम आदमी की जीत है। सोमवार को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल डॉ. कौस्तुभ दाधीच, डॉमहावीर सिंह नाथावत के नेतृत्व में कलेक्टर से मिले और उनका पुष्प भेटकरआभार जताया। प्रतिनिधि मंडल में गिरीश शर्मा, राजेश मीणा, अशोक गर्ग, जावेद खान, सुग्रीवसिंह, भरत शर्मा सहित 10 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने भेट कर कलेक्टर काआभार जताया।

LEAVE A REPLY