नई दिल्ली। विधायक अमानतुल्लाह के विवादित बयान से आम आदमी पार्टी में सामने आई आंतरिक कलह फिलहाल थमती दिख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की समझाइश और बातचीत के बाद तीखे तेवर अपना रखे आप नेता कुमार विश्वास के तेवर ढीले हुए हैं और उन्होंने पार्टी की नीति-रीति में विश्वास जताया है। उधर, पार्टी ने विवादित बयान देने वाले विधायक अमानतुल्लाह को निलंबित कर दिया है। साथ ही कुमार विश्वास को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राजस्थानी का प्रभारी बनाया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कुछ महीने पहले राजस्थान का प्रभार दिया था। अब उनके स्थान पर कुमार विश्वास को जिम्मा सौंपा है। इससे पहले आप पार्टी में आए संकट को दूर करने के लिए मंगलवार देर रात तक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व अन्य नेताओ का कुमार विश्वास के बीच सुलह वार्ता का दौर चलता रहा। कुमार विश्वास की बातों से सहमत हुए पार्टी ने अमानतुल्लाह को निलंबित कर दिया, साथ ही राजस्थान प्रभारी बनाकर कुमार विश्वास को बड़ी जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास पर बीजेपी एजेन्ट का आरोप लगाते हुए विधायकों व पार्टी को तोडऩे का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद कुमार विश्वास ने भी अप्रत्यक्ष तौर पर बड़े नेताओं के इशारे पर अमानतुल्लाह द्वारा बयान देने के आरोप लगाए गए और अमानतुल्लाह पर कार्रवाई नहीं होने पर पार्टी छोडऩे के संकेत दिए।
Home पॉलिटिकल आम आदमी पार्टी आप में सुलहनामा: कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभार, विधायक अमानतुल्लाह निलंबित