मुम्बई। प्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाभी अब किसी टीवी शो में नजर नहीं आएंगी। शिल्पा शिंदे पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) ने लाइफ टाइम बैन लगा दिया है। इसके अनुसार कोई भी निर्माता अब शिल्पा शिंदे के साथ काम नहीं करेगा। शिल्पा शिंदे प्रसिद्ध टीवी शो भाभा जी घर पर हैं से चर्चाओं में आई। जहां उनके दमदार किरदार को सराहा गया तो लोग इस सीरियल में अंगूरी भाभी के बोलो को सुनने के लिए बैठे रहते थे। इस सीरियल के दौरान ही शिल्पा की शो के निर्माताओं से विवाद हो गया। इसके बाद शिल्पा ने शो छोड़ दिया। आरोप लगाया कि शो के निर्माता न केवल उन्हें परेशान कर रहे हैं वरन अनुबंध के अनुसार पैसा भी नहीं दे रहे। इस मामले को शिल्पा ने राजनीतिक मोड़ देने की कोशिश भी की। वहीं प्रोडक्शन टीम का कहना था कि शिल्पा रोज नई नई डिमांड करने लगी थी, फीस बढ़ाने की बात भी कहने लगी। जिससे उसे शो से निकाल दिया गया। शिल्पा ने इस मामले में मलाड़ पुलिस स्टेशन में संजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी और आरोप लगाया कि निर्माता उनसे अश्लील बातें करता था। इसी तरह शिल्पा ने एसोसिशन पर मानहानि का मामला दर्ज कराया था। शिल्पा पर लाइफ टाइम बैन लगाने के बाद अब शिल्पा संभवत: कोर्ट की शरण ले सकती हैं। हालांकि इस मामले में अभी शिल्पा ने मुंह नहीं खोला है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।