नई दिल्ली। सिनेमा घरों में राष्ट्रगान बजने के दौरान न खड़े होने संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना एक बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के अनुसार ऐसी 10 केटेगरी बताई गई, जिसमें आने वाले लोगों को राष्ट्रगान के बजने पर न खड़े होने की छूट है। इसके तहत अब सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान ना खड़े हों तो चलेगा।
-कोर्ट ने ये 10 स्थितियां बताई
1.सेरिब्रल पाल्सी अर्थात दिमाग के उस हिस्से का काम नहीं करना, जो शरीर में होने वाली हलचलों को नियंत्रित करता है।
2. पार्किंसंस के मरीज
3. मस्क्युलर डिस्ट्रोफी के शिकार
4. नेत्रहीन
5. सुन न सकने वाले लोग
6. ऑटिज्म
7. चल-फिर न पाने वाले लोग
8. मल्टिपल स्क्लेरोसिस से पीडि़त रोगी
9. जिनको कभी कुष्ठरोग रहा हो
10. जिनको सीखने या समझने में तकलीफ होती हो
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें