नई दिल्ली। फ्रांस के डुलेंस में एक सर्कस के रिंग मास्टर ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि जिन शेरों को वह अब तक ट्रेंड करता आया है। वहीं शेर उसके गर्दन दबोच लेंगे। हालांकि इस घटना के बाद फ्रांस के प्रशासन ने इस शेर को मारने का निर्णय लिया है। दरअसल डुलेंस स्थित बफैलों सर्कस की रिंग में सब कुछ आम दिनों की तरह ही चल रहा था। रिंग में ट्रेनर शेर को करतब दिखाने के लिए लेकर आया। शेर भी रोजाना की तरह करतब दिखा दर्शकों का मनोरंजन करने में जुट गया। अचानक शेर आवेश में आकर ट्रेनर पर टूट पड़ा। देखते ही देखते उसने रिंग में ट्रेनर की गर्दन दबोच ली और उसे लेकर इधर उधर भागने लगा। शेर के अचानक हमला करने को लेकर दर्शक भी सीटें छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में रिंग में केमिकल स्मोग कर ट्रेनर को शेर के चंगुल से छुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। शेर के हमला करने से ट्रेनर बुरी तरह घायल हो गया। इधर सर्कस में एक दर्शक ने वीडियो बना रहा था। जिसने इस वाकिए को पूरा कैद कर लिया। उसने एसईवीडीए बीआईएनआईसीआई अकाउंट से इसे शेयर कर दिया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY