-मुख्यमंत्री ने भरतपुर पहुंचकर मैरिज होम हादसे के घायलों की कुशलक्षेम पूछी
भरतपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को भरतपुर पहुंचकर मैरिज होम हादसे में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने आरबीएम एवं राज अस्पताल पहुंचकर हादसे में घायल लोगों की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए। राजे बांसवाड़ा से करौली पहुंचने के अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को बदलते हुए दोपहर बाद सीधे भरतपुर पहुंचीं। जहां उन्होंने घायल व्यक्तियों की मिजाजपुर्सी के बाद उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद हेलीपेड पर ही प्रभारी मंत्री कालीचरण सराफ तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक ली और हादसे के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मैरिज गार्डन और मैरिज होम्स की स्थितियों पर चिंता जताई और निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संचालित मैरिज होम्स का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानक पूरे नहीं करने वाले मैरिज होम संचालकों पर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री को जिला कलेक्टर एनके गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक अनिल टाक ने हादसे के बारे में वस्तु स्थिति से अवगत करवाया। सराफ ने बताया कि हादसे की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी में एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। बैठक में संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक आलोक वशिष्ठ सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY