फरीदाबाद। मिड-डे मील के खाने की गुणवत्ता में खामियों को लेकर इस पर सवाल उठने लगे हैं। खाने में जिंदा या मरी छिपकली, मक्खी-मच्छर व दूसरे अपशिष्ट पदार्थ मिलते रहे हैं। इससे बच्चे बीमार भी हुए और अस्पतालों में भर्ती भी रहे। अब हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर तो मिड डे मील में परोसी गई खिचड़ी में सांप का बच्चा मिला। इससे कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ गई। खिचड़ी में सांप देख स्कूल प्राचार्य, अध्यापकों के भी होश उड़ गए। स्कूल प्रबंधन ने मिड डे मील व जिला शिक्षा अधिकारी को घटना की जानकारी दी। इस घटना के बाद से मिड डे मील की गुणवत्ता व सप्लाई पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षा विभाग ने मिड डे मील की सप्लाई पर रोक लगा दी है। यहां की राजकीय कन्या सैकण्डरी स्कूल में यह घटना सामने आई। बच्चों को खाना परोसा गया तो एक बच्चे की थाली में खिचड़ी में सांप का बच्चा दिखा। हालांकि जब यह सामने आया तब तक कई बच्चे खाना खा चुके थे। कुछ बच्चों के उल्टियां होने लगी तो उन्हें तुरत फुरत में अस्पताल पहुंचाया गया। जांच के बाद अस्पताल प्रशासन ने बच्चों को ठीक बताया। खाने की जांच की गई, जो सही नहीं पाया गया। उसमें बदबू आ रही थी। इस घटना के बाद से स्कूल बच्चों के साथ टीचर्स भी घबरा गए।

LEAVE A REPLY