corruption-case-related-judges
Supreme Court to hear today in verdict right to privacy

नई दिल्ली। ट्रिपल तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हो गई है। संविधान पीठ हर उस पक्ष से वार्ता कर रही है, जो सीधे तौर पर इस मसले से जुड़ा हुआ है। ट्रिपल तलाक धर्म से जुड़ा है या नहीं, इस पर भी कोर्ट में सुनवाई हुई। सरकार, फरियादी व दूसरे पक्षों से इस पर चर्चा हुई। कोर्ट ने भी कहा कि अगर ट्रिपल तलाक धर्म का मौलिक हिस्सा रहा तो वह इसमें दखल नहीं देगा। ट्रिपल तलाक को लेकर धार्मिक पुस्तकों व दूसरे देशों में ट्रिपल तलाक पर लगाई पाबंदी पर विचार करेगा। गौरतलब है कि मुस्लिम समाज में ट्रिपल तलाक, निकाह, हलाला की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं लगी है। प्रधान न्यायाधीश जे.एस.खेहर की अध्यक्षता में पांच जजेज की संविधान पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। इस पीठ में सभी धर्मों के जज शामिल किए गए हैं। ट्रिपल तलाक के मसले पर वकील अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं। एक पक्ष की दलील है कि ट्रिपल तलाक इस्लाम का मौलिक हिस्सा नहीं है। इसे हटाया जाए। पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत कई मुस्लिम देशों में यह बैन है।

LEAVE A REPLY