जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में नव नियुक्त पांच न्यायाधीश मंगलवार को शपथ लेंगे। जोधपुर स्थित हाईकोर्ट की मुख्य पीठ परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश सुबह साढ़े सात बजे पांच न्यायाधीशों को शपथ दिलाएंगे। समारोह में अशोक कुमार गौड़, मनोज कुमार गर्ग, इन्द्रजीत सिंह, रामचन्द्र सिंह झाला, डॉ.वीरेन्द्र कुमार माथुर को न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई जाएगी।