Gravity Law Explained
Gravity, Contact

कॉन्टैक्ट इम्प्रोवाइजेशन ग्रुप के गुरु सूरज और स्वप्ना श्री ने जयपुर मेरा शहर के सहयोग से जेकेके के कृष्णायन में बुधवार को कॉन्टैक्ट वर्कशॉप ली जिसे डांस मूवमेंट और क्रिएटिव मूवमेंट थेरेपी में बतौर साइकोलॉजिकल टूल इस्तेमाल किया जाता है। डांस के जरिए शरीर के बीच का संवाद और ग्रेविटी, मोमैंटम और इनर्शिया के नियमों को दिखाया जाता है। डांसर्स, मूवर्स, आर्टिस्ट या ऐसा कोई भी शख्स जिसे शरीर के मूवमेंट्स,रिफ्लेक्सेस , फिजिकल डायलॉग और शरीर के माध्यम से अभिव्यक्ति करने की कला सीखनी थी वो इस खास कॉन्टैक्ट वर्कशॉप में हिस्सा ले सकता था, लेकिन मीडिया की एंट्री और कैमरे पर बंदिशें थीं । चूंकि वर्कशॉप कंटेम्परेरी थी और पार्टिसिपेंट्स के फिजिकल कॉन्टैक्ट और मूवमेंट्स पर आधारित थी इसलिए जेकेके के प्रशासन ने इसकी पूर्व सूचना भी नहीं दी। साथ ही फोटोजर्नलिस्ट को फोटो लेने से मना किया।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari.com आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY