जयपुर। कोटा के शिवपुरा स्थित आरएसी मैदान में 24 से 26 मई तक आयोजित होने वाले सम्भाग स्तर के ष्ग्राम कोटा के मुख्य आकर्षणों में ष्स्मार्ट फार्म भी शामिल होगा। 1800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैले स्मार्ट फार्म में किसानों के लिए बेहतरीन कृषि प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा। ष्स्मार्ट फार्म में राजस्थान सरकार की विभिन्न कृषि नीतियों तथा संभाग की वर्तमान और उभरती कृषि ताकतों के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्मार्ट फार्म में सिंचाई की विभिन्न तकनीकों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया जाएगाए जिनमें मिनी स्प्रिंक्लर, स्प्रिंक्लर इरीगेशन, ड्रिप इरीगेशन तथा सोलर पम्पों का उपयोग शामिल होगा। यहां धनियाए मशरूमए जैतूनए, सिट्रस फलों, ड्रेगन फ्रूट, सहित विभिन्न फसलों का लाइव प्लांटेशन देखने को मिलेंगे। ये डेमोंस्ट्रेशन किसानों को बेहतरीन कृषि प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। स्मार्ट फार्म में एसआरआई सिस्टेमिक राइस इंटेंसिफिकेशन गार्लिक प्रोसेसिंग मशीन जैसी तकनीकें तथा केमल मिल्क प्रोडक्ट्स, मधुमक्खी पालन, आधुनिक मंडियां, मछली पालन, फसल बीमा, बायो गैस प्लांट, सुगंधित तेल, मसालों के तेल, पर्ल कल्चर एवं सोयाबीन प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे। यहां ग्रीनहाउस के माध्यम से बेमौसम की खेती करने, शेड नेट हाउस के जरिए उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादन, मोबाइल मृदा परीक्षण वैन, जल संरक्षण, प्लास्टिक मल्चिंग के जरिए खरपतवार की रोकथाम की तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।